STORYMIRROR

Sangeeta Gupta

Others

4  

Sangeeta Gupta

Others

प्रभु भोलेनाथ का गुणगान

प्रभु भोलेनाथ का गुणगान

1 min
288

विष धारण कंठ में 

बन बैठे नीलकंठ 

पापियों का पाप नाशक 

आए हैं बनकर कालेश्वर 

हे शंभू नाथ कर दो हमारा भी उद्धार 

आए हैं कैलाश पति 

बनकर हम सब का परमेश्वर

कर लो कर लो हे भक्त गण 

कर लो कर लो हे भक्त गण 

प्रभु भोले नाथ का गुणगान ।।


शक्ति के शक्ति वो 

भक्तों के भक्ति में हैं 

जग की जगती में 

एक हैं जगदीश्वर 

कर लो कर लो हे भक्त गण 

कर लो कर लो हे भक्त गण 

प्रभु भोले नाथ का गुणगान।।


मृत्युंजय को जीत कर 

भय से है वो भारी 

रुद्र की है महिमा सारी 

भव सागर से पार लगाए 

गंगा की है धारा उनमें 

शिव शंकर की भक्ति में हैं 

जीवन की जल धारा 

कर लो कर लो हे भक्त गण

कर लो कर लो हे भक्त गण 

प्रभु भोले नाथ का गुणगान ।।



Rate this content
Log in