STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Fantasy Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Fantasy Inspirational

थोड़ा सब्र जरूरी है

थोड़ा सब्र जरूरी है

1 min
253

आँधी में भी शांति हो तो समझो, थोड़ा सब्र जरूरी है

रात की उस चाँदनी में नए सपनों का सफर जरूरी है। 


धरती से आसमान पर पहुंच जाना इतना आसान नहीं, 

राहों पे थोड़ी रुकावट, मंज़िल की तलाश में जरूरी है। 


एक नई और अच्छी कहानी को बनने में समय लगेगा

जिंदगी की कहानी बनाने में, थोड़ा तो इंतज़ार जरूरी है।


बारिश की बूंदों में आशा की फुहार जरूर नजर आएगी, 

कभी-कभी बिन मौसम बारिश का आना भी जरूरी है। 


राहों में मुश्किलें जरूर मिलेंगी और इन्हें झेलना पड़ेगा, 

क्योंकि शीतलता के लिए कड़ी धूप का होना जरूरी है। 


समय की धारा में, बहती लहरों में, मन को संभालना, 

जीवन में मिठास पाने के लिए थोड़ा सब्र भी जरूरी है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract