थोड़ा सब्र जरूरी है
थोड़ा सब्र जरूरी है
आँधी में भी शांति हो तो समझो, थोड़ा सब्र जरूरी है
रात की उस चाँदनी में नए सपनों का सफर जरूरी है।
धरती से आसमान पर पहुंच जाना इतना आसान नहीं,
राहों पे थोड़ी रुकावट, मंज़िल की तलाश में जरूरी है।
एक नई और अच्छी कहानी को बनने में समय लगेगा
जिंदगी की कहानी बनाने में, थोड़ा तो इंतज़ार जरूरी है।
बारिश की बूंदों में आशा की फुहार जरूर नजर आएगी,
कभी-कभी बिन मौसम बारिश का आना भी जरूरी है।
राहों में मुश्किलें जरूर मिलेंगी और इन्हें झेलना पड़ेगा,
क्योंकि शीतलता के लिए कड़ी धूप का होना जरूरी है।
समय की धारा में, बहती लहरों में, मन को संभालना,
जीवन में मिठास पाने के लिए थोड़ा सब्र भी जरूरी है।
