थाम लिया उसका हाथ
थाम लिया उसका हाथ


उसका हाथ, उसका हाथ थाम लिया मैंने
उसके हाथ को अपने हाथ में
थामते हुए मैंने पाया
एक नई जिम्मेदारयों का आभास !
फिर मन में कौंधा कि लोग हाथ तो बड़ी
उग्रता से पकड़ लेते हैं ! लेकिन जब हाथ
थामने की बारी आती है तो वे उतनी ही
शिथिलता से हाथ खड़े कर लेते हैं !
लेकिन मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनी !
अब थाम ही लिया उसका हाथ तो हरदम
थामें ही रहूंगा उसका हाथ !
तब तक थामे रहूंगा उसका हाथ
जब तक रहेगी मेरी हलक में जान
और जीने का भान ! आखिर मैंने थामा है
उसका हाथ तो निभायेंगे भी
अंतिम समय तक साथ !
छोड़ेगे कभी न उसके हाथ !