तेरी यादों का सिलसिला
तेरी यादों का सिलसिला
तेरी यादों से दोस्ती कर ली है
मैंने तुझसे मोहब्बत कर ली है
वो प्यार से कहना तेरा
"क्या सुनना चाहती हो तुम
वही कह देता हूँ
हूँ तुम्हारा ही
फिर से इत्मीनान दे देता हूँ"
वो इंतज़ार करना तेरा
मेरे आजाने पर सुकून से मुस्कुराना तेरा
आकर करीब वो मेरे दिल को छू जाना तेरा
"गुस्सा नहीं करता मैं कह देता हूँ
तुम्हें अपने सब्र के साथ ही जीता हूँ।"
हंसकर तेरी बाँहों के आगोश को जी लेती हूँ
मैं जब कभी तेरे करीब होती हूँ
इश्क में जताना ज़रूरी नहीं होता
मालूम है कि सब कुछ बताना नहीं होता।
तेरे जाने का एहसास अब है
तू आएगा यह इंतज़ार अब है
ये इश्क मुकम्मल अब है
कि इसमें यादों का एहसास शामिल है
ये इश्क अब तेरी इबादत के काबिल है।
तेरी यादों से दोस्ती कर ली है
मैंने तुझसे मोहब्बत कर ली है।

