तेरी याद....
तेरी याद....
मैं कहाँ कहाँ जाऊंगा, तेरी याद, संग होगा
तेरी याद, तेरी याद....
जब तुझको याद करता, ये उदास मन मेरा
तो कभी ये कह लेता, आंसू भरे आँख मेरा
तू किधर खो गयी बोलो ना,तेरी याद, साथ होगा.......
मैं अगर उदास होता, तो उदास होती तू भी
मिलने आऊं या ना आऊं, मेरा साथ सदा था भी
मैं जहाँ भी जा रहूँगा, तेरी याद, साथ होगा......
ये अगर मगर की बातें, बड़ा दर्द देता तू जानती
मेरा सच्ची बाते सुनके, सदा तुम दिल से हंसती
मैं जो हसके बोल लेता, तेरी याद, साथ होगा.....
तेरी साथ मिला है हमेसा, मेरे दुख मे, मेरे सुख मे
तेरी प्यार से मिला है, खुशी मुझे इस जीबन मे
मैं तुझे ढूँढता ही रहा, तेरी याद, साथ होगा.....
धुंन -
तू जहाँ जहाँ चलेगा, मेरा साया, साथ होगा...

