तेरी रूसवाई से
तेरी रूसवाई से
तेरी रूसवाई से इस कदर दिल टूट गया है कि
तेरी सलामती के बजाय अब तेरे मरने की दुआ मांगते है
हम वैसे भी ज़िन्दा लाश बन गये हैं तेरे बगैर
तेरे करीब नहीं अब तुझसे दूर जाने की दुआ मांगते है
एक को भूलकर दूसरे को अपनाना तेरी फितरत में शामिल है
बेवफ़ा तुझे ना कह पाना मुझे तुझे ये हासिल है
नफरत कुछ ऐसी है तुमसे की
मनाने की लाख कोशिश कर लो
अब ना हम लौट कर वापस कभी आयेंगे
तुम मर भी जाओ तो
तेरी कब्र पे ना आँसू बहायेंगे

