STORYMIRROR

Neha Prasad

Drama Romance

5.0  

Neha Prasad

Drama Romance

तेरी बाँहों में !

तेरी बाँहों में !

1 min
2.4K


जहाँ मेरी पूरी दुनिया सिमट जाती है

क्या सही, क्या ग़लत

कुछ समझ नहीं आता।


बस समझ आता है तो वो प्यार

जब आपके दिल की धड़कन बढ़ जाती है।


आपकी साँसों की आहट दिल को सुकून दे जाती है

जब वो बाहें सिर्फ़ मुझे महसूस करना चाहती हैं।


मुझे अपने से लगाए रखना चाहता है।

बस आपकी बाँहों में रहना चाहती हूँ।

ख़ुद को वहाँ खो देना चाहती हूँ।।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Drama