STORYMIRROR

तेरी बाहों में

तेरी बाहों में

1 min
1.4K


हर ख्वाहिश मेरी रह जायेगी अधूरी

गर तू ना लौट कर आएगा,

हर ख्वाब मेरा टूट कर बिखर जाएगा

गर तू ना लौट कर आएगा।


अपनी मंज़िल तक ना पहुँच पाएंगे

हम गर तू ना लौट कर आएगा।

अपनी बसी बसाई दुनिया उजड़ जाएगी

गर तू ना लौट कर आएगा।


जीना भूल जाएंगे हम

गर तू ना लौट कर आएगा,

हर तमन्ना हमारी दम तोड़ देगी

गर तू ना लौट कर आएगा।


तेरे इन्तजार में गुजारे है कई दिन कई साल,

ये इन्तजार ना खत्म होगा कभी

गर तू ना लौट कर आएगा।


मेरे सपने शुरु हुए तुमसे

और पूरे होंगे तेरे संग,

मेरे गीत शुरू हुए तुमसे

और खत्म भी तुम करोगे।


मेरे अरमान सजे है तेरी बाहों में,

और खत्म भी होंगे तेरी बाहों में दम तोड़कर,

मेरे जीने की तमन्ना है तेरे संग

मेरे मरने के ख्वाब है तेरे संग।


मेरी तकदीर जुड़ी है तेरे संग है

मेरा अंत होगा तेरी बाहों में...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance