तेरे प्यार ने
तेरे प्यार ने


बिखरे थे हर लम्हों में,
तेरे प्यार ने आके जोड़ दिया।
खो गए थे खुद में कहीं,
तेरे प्यार ने आके खोज लिया।
बिक रहे थे बाजार में कहीं,
तेरे प्यार ने आके मांग लिया।
टूट रहे थे दर्द में कहीं,
तेरे प्यार ने आके संजो लिया।
बिखरे थे हर लम्हों में,
तेरे प्यार ने आके जोड़ दिया।
खो गए थे खुद में कहीं,
तेरे प्यार ने आके खोज लिया।
बिक रहे थे बाजार में कहीं,
तेरे प्यार ने आके मांग लिया।
टूट रहे थे दर्द में कहीं,
तेरे प्यार ने आके संजो लिया।