जनक दुलारी
जनक दुलारी


मिट्टी से जन्मी बिटिया प्यारी,
जानकी बनी जनक दुलारी।
जनक ने रचा सीता स्वयंवर,
सीता ने चुना श्री राम को वर।
राम चले वन निभाने दशरथ वचन,
सीता जाए संग निभाने सहधर्मिणी वचन।
भिक्षा देना रघुकुल का धर्म,
सीता को ले गया रावण अधर्म।
रामने किया रावण का विनाश,
राघव को हुआ सीता पर अविश्वास।
सीता ने माना था श्री राम को आधार,
श्री राम ने किया सीता को निराधार।
क्यों नारी दे प्रमाण अपने अस्तित्व का ?
क्यों नारी दे प्रमाण अपने पवित्र का ?