तुलना
तुलना


तेरी मेरी तुलना में,
यहां सब गरीब है
जिसके सलामत
दो हाथ और पैर है,
वह तो सबसे बड़ा अमीर है
खुशियां केवल आती है भीतर से,
बाकी सिंहासन पर
बैठने वालों को भी दर्द है
नींद आती है केवल संतोष से,
बाकी लाखों के बिस्तर भी बेचैन है।
तेरी मेरी तुलना में,
यहां सब गरीब है
जिसके सलामत
दो हाथ और पैर है,
वह तो सबसे बड़ा अमीर है
खुशियां केवल आती है भीतर से,
बाकी सिंहासन पर
बैठने वालों को भी दर्द है
नींद आती है केवल संतोष से,
बाकी लाखों के बिस्तर भी बेचैन है।