याद
याद

1 min

181
देखकर अपने अतीत को, भर आया दिल
हजारों यादों के साथ, रुक गया पल
धीरे से लब मुस्कुराए, तेज हुई धड़कन
बन गया आलम, महक उठा मन
खोया था याद आया, रुक गए कदम
गैर बनके खड़ा है, था मेरा सनम