परिवर्तन
परिवर्तन
संतुलन ही पृथ्वी का अटल नियम
व्योम-धरा परिधि का वर्तुल प्रहरी
जल-वायु-हवा का सख्त प्रभाव
सत्य-असत्य का घटनाक्रम
जन्म-मृत्यु का यथार्थ चक्र
पेड़-पौधे कि वृद्धि प्रक्रिया
खिलने, मुरझाने का सब क्रम
सूर्य-चंद्र कि नित्य आकृति
ऋतु परिवर्तन की फेरबदल
कटाई, बुनाई के खेत-खलिहान
कण-कण में स्थिरता का वास।
