तेरा जाना
तेरा जाना
तेरे जाने से एक कमी सी है,
तेरे जाने से मौसम में भी नमी सी है,
तेरा जाना बहुत रुलाता है,
तेरे जाने के बाद तेरा हर किस्सा याद आता है,
जो यादें संजोयी हैं उन्हें भुलाऊं कैसे,
तेरे जाने का दर्द सहना है ये मन को समझाऊं कैसे,
तू पास होता है तो हर चीज़ खुशनुमा होती है,
तेरे जाने से तो मौसम और बहारें भी रोती हैं,
न जाने क्यों जुदा होना पड़ता है इन राहों में,
न जाने क्यों हर बार तेरे जाने से तुझे याद किया मेरी आहों ने,
तेरा जाना दिल पर सौ वार करता है,
तेरी यादों का साया तेरे जाने के बाद मेरे साथ विचरता है,
कभी दो पल मेरे पास भी तो ठहर,
तेरे जाने के बाद याद आता है तू हर पहर।
