STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Drama Romance

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Drama Romance

तेरा एहसास

तेरा एहसास

1 min
397

तेरे इश्क़ का वो नमकीन सा अहसास

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए

तेरे प्यारे प्यारे जज्बात जो देती हो तुम मुझे

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए

वो तेरा मेरी रुह में समा जाना और एक जिस्म हो जाना

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए


वो तेरे मखमली बदन को छूना और उसमें समा जाना

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए


तेरी बांहों का मेरे लिए खुलना और बंद होना

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए


तेरे रस भरे होंठों से मेरे होंठों को चूमना और उन्हें काटना

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए


वो तेरा नागिन की तरह लहरा कर चलना और

आ कर मुझ पर ये कहते हुए गिरना कि शिव तुम को डस लूंगी

बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए


तेरी कौन सी ऐसी है अदा जो मुझे पसंद नहीं क्योंकि

तू बहुत खूबसूरत और बहुत खास है मेरे लिए ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama