तेरा बन जाऊंगा ......
तेरा बन जाऊंगा ......
तुम सिर्फ अपनी आंखों से बता देना
तुम नहीं भी बोलोगी तो में समझ जाऊंगा।
तुम सिर्फ दर्द में मेरे पास चले आना
तेरे हर जख्मों को प्यार से भर जाऊंगा।
तू इतना भी खामोश मत रहना कभी
लेकिन हाँ तेरी खामोशी को भी में खुद समझ जाऊंगा।
अकेलापन लगे या कभी लगे कभी तुम्हें सबके साथ भी
तो एक बार पुकार लेना तेरे लिए में खुद मेला बन जाऊंगा।
तू रोएगी तो में हँसी बन के तुझे हसा लूंगा
तू बिखरेगी कभी तो में खुद तुझे समेत लूंगा।
तू करेगी मां को याद तो खुद मां बन के तुझे खिला दूंगा
तू करेगी कभी पापा को याद तो खुद तेरा साया बन जाऊंगा।

