तेरे पायलों की छन छन..........
तेरे पायलों की छन छन..........
तेरे पायलों की छन छन और तेरी जुल्फों का हल्का सा वो बिखरना,
मेरे इस जहन में घर कर गया है,
तूझे वक्त का पता भी नही चलता,
और मुझे तेरे वक्त के साथ साथ वक्त का बीत जाना दर्द कर रहा है।
तू ही इतनी सुंदर की तुझपे लगाई काली बिंदी मुझे
हीरे से भी अधिक कीमती आभूषण लग रही है।
तेरे मुंह से निकले हर एक लफ्ज मुझे
उस वीणा के मधुर संगीत को सुनाता है।
हर पल रहा करती है तेरी वो शमी सी खुशबू मेरे साथ
जो मुझे महंगे इत्र को भी भूला देती है।
हर एक बिताया हुआ लम्हा तेरे संग
मेरी हसीन वक्त को बढ़ाया करता है।

