STORYMIRROR

Manish Solanki

Fantasy

3  

Manish Solanki

Fantasy

Computer science student poem

Computer science student poem

2 mins
162

कर लो दोस्तों कम्प्यूटर से प्यार इसका जमाना है

कुछ भी कर लो जिंदगी में कंप्यूटर तो आना ही है।


हम ठहरे कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट फिर रोज 

Eror से टकराना है , खुद ना हो सॉल्व eror तो goggle को हथियार बनाना है।


होगी बहुत सी लैंग्वेज हमें किसी एक में विजय पाना है

C, c++, html को बहुत सिख लिया अब पायथन को पकड़ना है।


Mca है ये दोस्त य हाँ तुम्हें gtu से लड़ना है

होगा सब अलग सा यहां उन सब में तुम्हें भी अलग दिखना है।


होगे बहुत से सब्जेक्ट होगी बहुत सी लैंग्वेज

सबको सिख के तुम्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाना है।


1st सेम में कर लो मोहब्बत और मस्तियां

2nd सेम से तो प्रोजेक्ट को आना है।


होगे डेफिनेशन की टेंशन उपर से ग्रुप का सिलेक्शन

हो जाए गा जब सही तब आएगा errors का reaction।


 देखने के बाद बहुत सी वीडियो utub पे एक डेफिनेशन को पाना है

Mile अगर पूरा प्रोजेक्ट गूगल पे, लेकिन

हमें नहीं उसे उठाना है।


Mca के स्टूडेंट हो तुम रट लो बात मेरी मन में

हो चाहे 1000 रो error सबको तुम्हें salv कर जाना है।


कर लो दोस्तों कंप्यूटर से प्यार इसका तो जमाना है।


इनपुट आउटपुट के इस झमेले में एक अच्छा रिजल्ट दिखाना है

सभी वायरस को डिलीट कर के एक सिक्योर futur बनाना है  

 

होगा बोरिंग पढ़ना कभी कभी लेकिन तुम्हें

इन सब में भी खुश रहना है।


एग्जाम में करके चिट या रात को रट के imp की शीट

तुम्हें एग्जाम क्लीयर कर 9 gpa लाना है।


कुछ ही लम्हे है अब तुम्हारे साथ बाद में तो हर रोज

जिंदगी की erors से टकराना है।


कर लो दोस्तों कंप्यूटर से प्यार इसका तो जमाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy