STORYMIRROR

Kalyan Mukherjee (ज़लज़ला)

Romance

4  

Kalyan Mukherjee (ज़लज़ला)

Romance

तेरा आशिक़ बन पाता हूँ

तेरा आशिक़ बन पाता हूँ

1 min
577

तेरी दुआओं में जब मैं शामिल हो जाता हूँ 

तब कहीं तेरी मोहब्बत के क़ाबिल हो जाता हूँ

 

तेरे बिना जो मैं रहता हूँ कुछ तन्हा तन्हा सा 

तेरी रफ़ाक़त में पूरी महफ़िल सा बन जाता हूँ 

 

खोने को ये जहां ज़रा छोटी सी पड़ गयी सनम 

तभी शायद तेरे दिल में खो सा जाता हूँ 

 

जब से मिला हैं उन्वान मुझे तेरा आशिक़ होने का 

तब से कहीं पड़ी है आदत मुझे ख़ुशी के अश्क़ रोने का 

 

इस शायर के बेहेर को नहीं, तसव्वुर को तवज्जो दे 

बड़ी मुश्किल से हासिल ये फन , अलफ़ाज़ पिरोने का 

 

मेरा तलफ्फुस उम्दा सही पर इश्क़ तुझसे सादा हैं 

मक़सद फ़क़त एक सनम, ":तेरा हो जाने का "

 

तुझे हासिल करने की नहीं कोई हसरत मेरी 

मुझे तो तुझको बस पाने की चाहत है 


तू न देख इस कदर ज़माने दे दोगले चेहरों को 

ज़माना है ये, इसे बातें बनाने की आदत है 

 

तेरे इश्क़ में "ज़लज़ला" सबब सुनामी का बन जाये तो हैरत क्या 

ये पहली बार नहीं जब किया किसी आशिक़ ने ऐसी हिमाक़त है 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance