STORYMIRROR

Sajida Akram

Inspirational

3  

Sajida Akram

Inspirational

स्वतंत्रता

स्वतंत्रता

1 min
8


स्वतंत्रता की कहानी, हम अपने नन्हें- मुन्नों, 

को सिखाएं "ये स्वतंत्रता"

हमारे सेनानियों ने अपनी, 

जान की क़ुर्बानी दी है

हंसते-हंसते सूली पर चढ़ गए

भगतसिंह,चन्द्रशेखर आज़ाद, 

सुभाषचंद्र बोस, हमारे प्यारे

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी हो उन्होंने ने तो अहिंसा

का मार्ग अपना कर हमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता दिलाई गीता भाभी

जिन्होंने सेनानी मंगल पांडे जी, गोखले , बिस्मिल छुप-छुप कर

अंग्रेजों से अपनी देश की क्रांतिकारी सेनानियों की मदद की है

सारा जीवन निच्छावर कर दिया हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने में....! 

आज के बच्चों से पूछो तोबड़े ही हल्के में लेते ये बच्चे

आज के बच्चे क्या जाने? स्वतंत्रता के मायनें 

अब के बच्चों को तो कोई देश भक्ति का गीत सुनाई दे तो ,

उनका सबसे पहला वाक्य होता है बोरिंगये क्या जाने? 

कितनी क़ीमत चुकाई है इस देश के वीरों ने अपनी मातृभूमि को स्वतंत्रत करने में

ये क्या जाने जलियांवाला बागका सच , ये क्या जाने बिस्मिल और पांडे की फांसी की कहानी आज का सिनेमा भी अब कहाँ देशभक्ति के चलचित्र बनाता है,

अब गीत भी कहाँ देशभक्ति से ओतप्रोत होतें हैं

आज के बच्चों को हम ही बिड़ा उठाएंगे

हम ही देश की स्वतंत्रता की में वीर सेनानियोंको नहीं भूलने देंगे

हम अपनी अगली पीढ़ी को रातों को सेनानियों के क़ुर्बानी के किस्से रोज़ सुनाएंगे, 

नन्हें- मुन्नों के दिल में अपनी स्वतंत्रता की ज्योति जलाए रखेंगे...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational