STORYMIRROR

Asha Padvi

Inspirational Others

4  

Asha Padvi

Inspirational Others

स्वच्छता हमारी पहचान

स्वच्छता हमारी पहचान

1 min
11

      


आसमान जिस दिन साफ दिखेगा

पानी में जब चांद दिखेगा 

जिस दिन जमी ना बंजर होगी 

जिस दिन खुल के सांस मैं लूंगा 

कुदरत को वापस कुछ दूंगा

कूड़ा बस पेड़ों पत्तों का होगा 

गाँव से सुंदर शहर दिखेगा 

उस दिन हमारी नयी पहचान होगी 

देश को मेरे , शहर को मेरे , गाँव को मेरे 

घर को मेरे 

स्वच्छता से जाना जायेगा 

आज की पीढ़ी काम करेगी , 

सोच लेगी , तो कल का भारत 

आजाद रहेगा ,इस अस्वच्छता बीमारी से 

आज करोगे , कल पाओगे 

अभी ना करोगे , पछताओगे



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational