स्वच्छता
स्वच्छता
नए भारत की बनो पहचान ,
साफ रखो जल , वायु ,जमीन और मकान,
हरियाली से बनी धरती को बनाओ न कूड़ा दान
प्लास्टिक को दूर करो , अन्न को न बर्बाद करो
यही हमारी पूंजी है, और न कोई दूजी है
स्वच्छ भारत की ओर बढ़े हम
आओ ये संकल्प करे हम
कूड़े सुर का अंत करे हम
साफ , सुंदर देश हमारा
रहे सदा सबसे प्यारा
आओ मिलकर हाथ बढ़ाए
इन को भी संस्कार बनाए
साफ रहेगा देश तो , बीमारी रहेगी दूर
सेहत अच्छी रहेगी तो, काम करोगे भरपूर
