नौजवान
नौजवान
नौजवान है तू इस देश का
धुएं में खुद को बर्बाद न कर
नशा अपने ख्वाबों का कर
इन में खो जा इतना की
किसी और नशे जरूरत न हो
तू खुद पर कर विश्वास इतना
कोई तुझको झुका न सके
तू खुद को बना कुछ ऐसा
कोई तुझको भुला ना सके
तेरा नाम जुबान पर हो सबके
तेरे लिए सब दुआ करे
हाथ कोई उठाए तो
आशीर्वाद दिए बिना रह न सके
माता पिता के नाम को रोशन कर
जग खुद का नाम बना
तू सबके लिए एक आदर्श बन
किसी के लिए मत बैर न रख
तू चल सबको साथ लिए
बना ऐसा एक परिवेश
जहां कोई न डर के रहे
सब एक है , एक जैसे है
भाईचारा फिर से बढ़ा
नए युग की कर शुरुआत
जहां सारे ही हमारे हो
नौजवान तू खुद को
कर बलवान ,पर ताकत का
तू जोर न कर
किसी को न कर परेशान
जोर दिखा बुराई को
जो तुझ में मुझ में है सब में
कर खुद से जुदा और अच्छा बन
सच्चा बन , झूठ को दूर भगा
तू बन ऐसा इंसान जिस पे
गर्व हमेशा हों सबको
