मैं
मैं
" मैं " के साथ ही रहता हूँ
नही मुझे अच्छा लगता कोई
मेरी कामयाबी है इतनी
सबको जताता रहता हूँ
मैंने किया ये हासिल
तू बस अनाड़ी है
तेरी क्या औकात है
मैं तो सबसे बड़ा हूँ
मुझ पर किसी का जोर नहीं
मुझे कोई न डरा सकता
मैं तो सबसे आगे हूँ
मेरे आगे न कोई जा सकता
मैं इस कहानी में
हम भी तो शामिल है
मैं आगे बढ़ता है मगर
पीछे हम की भी मेहनत है
मैं तू बस अपनी बात न कर
उसको भी कुछ सम्मान दे
जो तेरे पीछे खड़े है
तेरे लिए जिए है
तेरे बिना कहे सुना जिन्होंने
तेरे बिना कहे दिया जिन्होंने
उनको तू भूल न जा
बस अपनी तारीफ न कर
उनको भी दिल से बुला
बता उनको की ये सब
हमारा है , मैं नही अकेला
हम साथ है तो
लगे हो जैसे खुशियों का मेला
गम हो तो भी बट जाते है
फिर भी हम मुस्काते है
मैं को छोड़ के पीछे
हम आगे बढ़ेंगे
तेरा हाथ ले के हाथों में
