STORYMIRROR

Chandni Purohit

Abstract Inspirational

4  

Chandni Purohit

Abstract Inspirational

स्वाद चाय का

स्वाद चाय का

1 min
234

नशा भी चाय हमारा हमदर्द भी चाय 

प्यार है चाय और हाँ इश्क़ भी हमारा चाय  


सर दर्द की दवा थकान हो जब जरूर 

हर दिन चढ़े जैसे चाय का ही सुरूर 


बिन इसके लगता जैसे घायल हमारी जान है 

स्वाद से मन में स्फूर्ति लबों पर रहे मुस्कान है 


आजकल तो इसकी अलग ही पहचान है 

अदरक के साथ तुलसी की भी शान है 


चाय की अपनी समय के साथ बदलती दास्ताँ है 

ग्रीन टी, ब्लैक टी, तो कही बैड टी बलवान है 


बड़ी बड़ी महफ़िलो में बिज़नेस की ये सरताज है 

स्वाद चाय के पर निर्भर करोडो का नफा नुक़सान है 


पड़ोसियों का आपस में कराये ये मिलान है 

२ चम्मच चाय पत्ती के तो चर्चे सारे जहान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract