STORYMIRROR

Chandni Purohit

Abstract Inspirational

4  

Chandni Purohit

Abstract Inspirational

किताब

किताब

1 min
380


लगती थी कभी जब जिंदगी अकेली सी 

आयी फिर किताब बनकर उसकी सहेली सी 


ज्ञान की बातें सिखाती अनुशासन में हमें ले आती 

नित नया अध्याय आता उत्साह से जीवन भर जाता 


ग्रंथों वेदों और पुराणों की वाणी मिलकर बनती एक किताब 

रामायण प्रेम की जननी महाभारत दर्शाती आपसी सदभाव 


विभिन्न प्रकार की किताबें आती सीखना चाहे जो हज़ार 

शिक्षित हो बनो चिकित्सक शिक्षक पायलट या चलाओ सरकार


भोर हुई जब आंखें खोल चाय का प्याला संग अख़बार 

दोस्त की भाँति साथ निभाती चुटकुलों की किताबें हँसाती 


कहानी कविताएँ ढेरों पाठ गद्य पद्य और विक्रम बेताल 

पढ़ते पढ़ते जानें कब लिखने लगे हम अपने ही ज़ज्बात 


ध्येय हमारा हो स्वतः ही पढ़-लिखकर के आगे बढ़ना 

सत्य बोलना कर्म करना गीता ही है हमारे जीवन का सार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract