STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract Romance Inspirational

3  

Amit Kumar

Abstract Romance Inspirational

सुकूँ

सुकूँ

1 min
221

कहाँ खो गया है

जाने दिल का सुकूँ

कहीं ढूंढ़ते है हम

दिल का सुकूँ

रहमतों से परहेज़ नहीं

मगर रिश्वत से खिलाफत है

अजब सी है मगर

दिल की यहीं आदत है

कहने से नहीं चुकता वो

फिर फूल चुभे या शूल

कहाँ खो गया है जाने

दिल का सुकूँ

तेरा ही तलबगार है

और तेरा ही रहेगा

हर सितम को तुम्हारे

अब उम्र भर सहेगा

कोई शिकायत यह

अब न किसी से कहेगा

तुम पास आ जाओ

चाहे चले जाओ अब दूर

कहाँ से लाओगे तुम भी

अब यह दिल का सुकूँ....

          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract