STORYMIRROR

Neerja Sharma

Tragedy Action Thriller

4  

Neerja Sharma

Tragedy Action Thriller

सुकून

सुकून

1 min
227

दोस्तो

आजकल जीवन 

हम कामकाजी महिलाओं का

कुछ इसकदर बदल गया 

कि...................

सुकून न जाने कहाँ खो गया !


कोरोना कहर के कारण

 लाकडाऊन पर लाकडाउन

सब स्कूल बंद 

आनलाइन क्लासिस

24 घंटे के टीचर

ऊपर से हैल्पर नहीं।


कुछ लिखने को मन बेचैन

सुकून के पल कहाँ 

जिंदगी खाना,पढ़ाना

बच्चों के उत्तर देना,

सारा दिन बरतन साफ करना

अपना तो सुख चैन सब गया।


बहनों और भाइयों

सच कहूँ

पहले चलते फिरते भी 

कविताएँँ लिख लेते थे 

अब तो सब 

घूमता ही नज़र आता है।

न सुबह अपनी

न शाम अपनी 

दिन न जाने कहाँ खो गया ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy