STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Tragedy

4  

राजकुमार कांदु

Tragedy

विज्ञापन

विज्ञापन

1 min
401


ये विज्ञापन हमें बेवकूफ बनाते हैं

और हम सब जानकर भी

फूले नहीं समाते हैं।


विज्ञापन के जाल में फँसकर

घटिये को भी सिर माथे चढाते हैं

इसीलिये रोजी रोटी का सवाल छोड,

मंदिर मस्जिद का सवाल उठाते हैं

और जब भडकती है नफरत की आग 

अवाम के सीने में

इस आग पर हमारे प्रिय नेता 

अपने स्वार्थ की रोटी पकाते हैं


विज्ञापन की इसी सफलता को 

नेताओं ने भी खूब भुनाया है

करके भारी विज्ञापन 

अपनी दुकानदारी को चमकाया है

अभिनेता भी जो कभी कर न सके 

वह सारा गुण नेताओं ने अपनाया है

कभी भाषण, कभी राशन 

हर वो दाँव आजमाया है 

जिससे चले खूब नेतागीरी 

और लगे कि वह हमसाया है

नेता कोई भी हो चाहे हो कोई दल 

सबने अपनी करतूतों से राजनीती को 

दलदल बनाया है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy