STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Classics

4  

राजकुमार कांदु

Classics

अनगढ से अल्फाज

अनगढ से अल्फाज

1 min
371

दिलकी गहराई से निकले

मेरे अनगढ़ से अल्फाज

धडकनों की थाप पे बजते

 बेतरतीब से साज 


दोनों मिलकर कुछ यूँ 

जुगलबंदी कर जाते हैं 

जाने अनजाने वह 

तुम्हें जन्म दे जाते हैं 


नहीं जानता मैं 

क्या नाम है तुम्हारा 

कभी गजल किसी ने

किसी ने कविता पुकारा 


दोहा हो ,छंद हो

कभी हो चौपाई 

कभी तुम गजल हो 

 कभी हो रुबाई 


हर रूप में तुम 

 हो मुझको लुभाती

विचारों के मंथन को

प्रेरित कर जाती 


दिल से निकल के 

 फिर दिल में समाती

प्यारी सी सरगम 

लबों पे सजाती 


तुम ही हो खुशियाँ 

तुम ही हो चैना 

तुम ही हो पूजा 

 तुम ही हो अर्चना 


पहचानूँ तुमको पर

नाम नहीं जानूँ 

जानूँ बस इतना कि 

 तुम हो मेरी रचना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics