स्त्री
स्त्री


अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगी
तो तुम चुप करायी जाओगी
बड़ों के सामने बोलोगी
तो बतमीज कहलाओगी।
लड़कों से बात करोगी
तो बदनाम हो जाओगी।
रात देर तक बाहर रहोगी
तो बेहया कहलाओगी।
छोटे कपड़े पहनोगी
तो बेशर्म कहलाओगी।
मदद किसी की मांगोगी
तो कमजोर कहलाओगी।
तुम्हें यह ताने कदम-कदम पर मिलेंगे
पर तुम अपने कदम न रोकना।
दुनिया तुम्हारे हौसलों को तोड़ेगी
पर तुम उन्हें बिखरने न देना।