सर्वश्रेष्ठ वर्तमान समय
सर्वश्रेष्ठ वर्तमान समय
आगामी कल की छोड़ के चिंता
और छोड़कर भूत का पश्चाताप।
गुजर गया वह नहीं आने वाला
निज वर्तमान नष्ट करें न आप।
सीख अतीत से होती है हमें लेनी,
शुभ कर्मों को फिर हम दोहराएं।
हुई जो त्रुटियां उनसे सीख है लेनी,
कि उन्हें फिर कभी न हम दोहराएं।
आगामी कल का हम करें नियोजन,
पर वर्तमान का रखें सतत् ख्याल।
कर सकते हैं केवल हम वर्तमान में
जो भूत-भविष्य को सके संभाल।
जो भूत-भविष्य की करें अति चिंता
घेर लेते हैं उन्हें विविध - बहु रोग।
सर्वश्रेष्ठ वर्तमान समय होता है
विधिवत करें इसका हम उपयोग।
