सरगम
सरगम
एक सुंदर नारी गा रही गानालेकर तानपूरा प्यारा,
सितार से बड़ा यह बाजा
अपनी तान से शास्त्रीय संगीत को नवाज़ा
संगीत में करे माधुर्य निर्माण
पैदा करे अनूठी लय और ताल।
है अनोखा यह तत् वाद्य
तारों से पैदा करे अनोखी सरगम
बड़ा रहा नारी का सम्मान
बना कर उसे एकल वादक
उभार रही जो नया राग
दे रही संगीत को एक नई पहचान ।
अवगत करा रही
सदियों से समृद्ध,
कला, संस्कृति, संगीत से देश हमारा
दो प्रमुख परम्पराएँ पहचान इसकी
हिन्दुस्तानी और कर्नाटक संगीत नाम जिनके
हर क्षेत्र भी प्रसिद्ध संगीत के लिए अपने ।
हिन्दुस्तान संगीत की पहचान वाद्य वादक हैं
कर्नाटक की पहचान गुणी गायन है
चित्र की पहचान,
भक्ति रस में डूबी,
शुद्ध वस्त्रों व गहनों से अलंकृत
आदर्श, अप्रतिम नारी है
जिसका अनुकरण करने की हमारी बारी है।।
