STORYMIRROR

Dishika Tiwari

Children

3  

Dishika Tiwari

Children

स्पोर्ट्स डे

स्पोर्ट्स डे

1 min
102


आज हमारा स्पोर्ट्स डे था,

खेलो का यह दिन था।


लॉकडाउन के चलते मनाया हमने,

इतना प्यारा स्पोर्ट्स डे था।


ऑनलाइन क्विज किया,

एक से लेकर प्रश्नों के उत्तर दिया।


मन खुश हो गया,

सपना नहीं! यह सच हो गया।


लॉकडाउन था,

बंद स्कूल था।


घर में स्पोर्ट्स डे मनाया था,

मुझे तो बहुत मजा आया था।


पर याद आ रही थी......


बच्चों का दौड़ लगाना,

स्कूल को गुब्बारों से सजाना।


सबके चेहरों की वह हँसी,

जल्द ही लौट आएगी।


कोरोना जब जाएगा,

लॉकडाउन हट जाएगा।


सब कुछ,

फिर से खुल जाएगा.....




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children