STORYMIRROR

डा.अंजु लता सिंह 'प्रियम'

Children

4  

डा.अंजु लता सिंह 'प्रियम'

Children

सपनों की उड़ान (मौलिक कविता)

सपनों की उड़ान (मौलिक कविता)

2 mins
248

खुले नयन से देखा करती

रंग बिरंगे सपने

पलकों की पांखों से उड़कर

पहुंच जाऊं बचपन में 

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने


सिर पर पोनीटेल बनाकर

पाॅकेट वाली फ्रॉक पहन लूं

गली मोहल्ले में घूमूं फिर

मित्र-मंडली से भी मिल लूं

गुब्बारे वाले को रोकूं

अपने पास बुलाऊं

बजा पीपनी ताली पीटूं

फिरकी खूब घुमाऊं

उड़ती तितली जुगनू पकड़ूं

आंगन में उपवन में

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने


गुब्बारों में भर लूं खुशियां

भाई बहन का अनुपम प्यार

मम्मी जी की मान मनौवल

पापा की प्यारी पुचकार

निपट उदासी एकाकीपन

भागे जी पल छिन में

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने


पन्नी वाले लाल रंग का कागज वाला चश्मा

कानों पर लग जाए मेरे होवे कोई करिश्मा

देखूं रंग बिरंगे जीवन की अनमिट पहचान

हरे बांस की बंसी लेकर छेडूं मीठी तान

परदेसी बालक उड़कर जो आ जाएं घर-आंगन में

चहल पहल हो जाए, ढेरों फूल खिलेंगे फिर मन में

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने


नया जमाना नई उमंगें नए साल की हलचल

दिल में मेरे जगे तमन्ना सुखदायक हो हर कल

बाबा दादी की वो कथा कहानी कोई सुनाए

बागों में झूला डाले और आकर मुझे झुलाए

कोई पराया लगे मुझे ना सब हों मेरे अपने

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने


संस्कार वाले मेरे बालक यश पाएं भू पर

ज्ञान मान को संग साथ ले श्रद्धा रखें प्रभु पर

गौ माता, कूकर की रोटी, पुनः बनें हर घर में

हिल मिलकर सब रहें जमीं पर, मधुस्मित बसे अधर में

हर बेबस को घर, खाना और वसन मिलें तन ढकने

खुले नयन से देखा करती रंग बिरंगे सपने



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children