STORYMIRROR

डा.अंजु लता सिंह 'प्रियम'

Inspirational

4  

डा.अंजु लता सिंह 'प्रियम'

Inspirational

आओ सब हिंदी में बोलें"

आओ सब हिंदी में बोलें"

1 min
332


आओ सब हिंदी में बोलें

बस इसके ही हो लें

हिलमिल डोलें...

सुनने वाले हर श्रोता के

कानों में मिश्री सी घोलें

तुलसी, मीरा, सूर, कबीरा

खुसरो के संग हो लें

हिलमिल डोलें

आओ सब....


मां बाबा फिर से कहते हों

माॅम डैड सुर से डरते हों

बालक नए आएं धरती पर

राम राम निशदिन रटते हों 

सच्ची लगन लगाकर दिल में

आओ इसके हो लें

हिलमिल डोलें.

अंग्रेजी का मोह छोड़कर इस हिंदी के हो लें

हिलमिल डोलें

आओ सब....


हिन्दी भाषा सरल, सुहानी

महिमा जाए नहीं बखानी 

बोलें, सुनें, पढ़ें और लिखें

इस जीवन में लाएं रवानी

भाषा के मकरंद भरे

अमृत -कलशों को खोलें

हिलमिल डोलें 

आओ सब हिन्दी में बोलें


हर मन का अरमान है

हिंदी जग की शान है

धड़क रही सांसों में हर पल

आन बान और शान है

मन के सब सुंदर भावों को

लेखन में समो लें

हिलमिल डोलें

आओ सब...


मधुर-मधुर गीतों के स्वर

सुनकर मन में उठे लहर

सरस सयानी हिन्दी में

गाते गायक नारी- नर

कितना सुख देती है हिंदी

आओ मन में तोलें

हिलमिल डोलें.

आओ सब..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational