सपना
सपना
रामराज्य के सपना था
हमारे बापूजी के
लेकिन क्या पता
क्या वो सपना अभी पूरी है ?
सायद नहीं
एक अकेले औरत रात को
क्या निकल पाएगा ?
क्या किसी सुनसान सड़क पर
एक लड़की सुरक्षित चलने की वादा मिल सकता है ?
क्या सब यहां मिल कर
काम करने को तयार है ?
क्या कोई दुर्बल जन पर
अत्याचार नहीं हो रही है ?
क्या सच में वो सपना पूरा हो चुका है ?
या फिर वो सपना सिर्फ सपना बने रह गया है।
