STORYMIRROR

niranjan niranjan

Tragedy

4  

niranjan niranjan

Tragedy

सफर -ए -स्टोरीमिरर

सफर -ए -स्टोरीमिरर

1 min
296

सफर-ए-स्टोरीमिरर

सफर शुरू किया हमने,

भाव के मोती को पिरोने का


कुछ ख्याल थे दिल के

कुछ अरमान थे मन के

सबको पूरा करने का।


लिखा हमने सब कुछ,

टूटे-फूटे शब्दों में।

हर डगर थी कठिन,

मिला साथ हमें स्टोरीमिरर का

हर डगर लगी सरल।


प्रेम लिखा, ख्याल लिखा,

लिखे कुछ जज्बात।

दिल की सब बातें लिखी,

जब मिला स्टोरीमिरर का साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy