STORYMIRROR

niranjan niranjan

Children Stories

4  

niranjan niranjan

Children Stories

बचपन

बचपन

1 min
234

कहां गई वो झूलो की मस्ती,

वो कुल्फी के चटकारे।

रंग-बिरंगे गुब्बारे की मस्ती,

वो मदारी के तमाशे।

बचपन ढूंढता फिरता हूं,

मैं इन मेलों में।


बैठ पिता की पीठ पर,

मेला देखने जाते थे।

₹10 में पाव जलेबी,

छिक छिक खाया करते थे।

देख नाच बंदर का हम,

ताली खूब बजाते थे।

जादूगर की जादूगरी से,

हम डर जाया करते थे।

झोलों कि वह मस्ती,

आज हमको याद आ जाती है।

इसलिए मैं

बचपन ढूंढता फिरता हूं इन मेलों में।


Rate this content
Log in