STORYMIRROR

Dr. Natasha Kushwaha

Fantasy Inspirational

4  

Dr. Natasha Kushwaha

Fantasy Inspirational

सफर ए जिन्दगी

सफर ए जिन्दगी

1 min
312

आसान नहीं हुआ कभी

सफर ए नीति की जिन्दगी


देखो तो एक सफर है जिंदगी

चलो तो एक डगर है जिंदगी


आसान नहीं हुआ कभी

सफर ए नीति की जिन्दगी


गाओ तो एक एहसास है जिंदगी

सुनो तो एक अल्फाज है जिंदगी


आसान नहीं हुआ कभी

सफर ए नीति की जिन्दगी


करो तो एक वफ़ा है जिंदगी

पढ़ो तो एक दुआ है जिंदगी


आसान नहीं हुआ कभी

सफर ए नीति की जिन्दगी


लगाओ तो एक दबा है जिंदगी

खोदो तो एक पतला कुआं है जिंदगी


आसान नहीं हुआ कभी

सफर ए नीति की जिन्दगी


जो पढ़ रहे थे आप नीति की लेखनी

सफर ए जिन्दगी, सफर ए जिंदगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy