आशीर्वाद
आशीर्वाद
भाल पर विजय तिलक
विजय स्वयं लगाएगी|
भाल पर विजय तिलक
विजय स्वयं लगाएगी|
गुरु प्रयास से नियति ऐसा
रंग एक दिन लाएगी||
गुरु प्रयास से नियति ऐसा
रंग एक दिन लाएगी||
वो घड़ी एक दिन आएगी|
जब विजय मिल ही जाएगी||
वो घड़ी एक दिन आएगी।
जब विजय मिल ही जाएगी
सार यह है
अति सुंदर आशीष गुरु देव जी
भाल विजय तिलक स्वतः लगायेगी
गुरु प्रयास से नियति ऐसा रंग लाएगी
एक रोज विजय मिल ही जाएगी
🙏गुरुदेव जी श्री महेश प्रसाद शर्मा जी
शिष्या डॉ नताशा कुशवाहा
जिला मंडला मध्य प्रदेश
