ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर
विषय ऑपरेशन सिंदूर
विद्या कविता
प्रदेश जंबू कश्मीरा,
पहलगांव था नाम ।।
भारत मां की लाडली,
किसी की अर्धांगिनी ।।
सुंदर मिटा दिया गया,
चाहूं ओर हुआ कोहराम ।।
पर्यटन को गई थी वो,
मेहंदी सजी रई थी जो।।
हिंदू मुस्लिम पूछ पूछ,
कहे सत्य राम नाम ।।
🥹🥹🥹🥹🥹
धर्म संप्रदाय न्याय नहीं,
यातना ही यातना सही ।।
भारत मां का स्वर्ग,
ग्राम नाम पहलगांव ।।
⚡💥🔥⚡💥🔥
उन हमलावरों की बोली,
अब खाए भारत की प्रहार ।।
ललकारा जिसने की वीरों को,
भारत मां के रणधीरों को ।।
नाम नरेंद्र मोदी देश हितैषी,
युद्ध ऑपरेशन सिंदूर ।।
एक साथ पछड़े सभी,
हमलावरों के ठिकानों को ।।
भारत मां के सपूतों ने,
उखाड़ फेंके सालों को ।।
भारत पाकिस्तान वासि नहीं,
केवल मारा आतंकवादी को ।।
अब दुष्टता से हो गई दूर,,
सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर।।
डॉ नताशा कुशवाहा
जिला मंडला मध्य प्रदेश
