आधुनिक कोचिंग
आधुनिक कोचिंग
मोबाइल चालू जान!
हम सब है हैरान ।।
मोबाइल चालू जान!
हम सब है हैरान ।।
ब्लूटूथ मोबाइल बाला,
है उनकी पहचान ।।
ब्लूटूथ मोबाइल बाला,
है उनकी पहचान ।।
गूगल मिट, लाइव वीडियो,
अध्ययन विद्या का पान ।।
गूगल मिट, लाइव वीडियो,
अध्ययन विद्या का पान ।।
नेट सेट को बैलेंस ना लें,
बाई फाई से बसी जान ।।
नेट सेट को बैलेंस ना लें,
बाई फाई से बसी जान ।।
बूझो तो कछु जाने नाही,
गूगल सर्च करें मन माही ।।
बूझो तो कछु जाने नाही,
गूगल सर्च करें मन माही ।।
शोभित वस्त्र आभूषण,
ज्ञाननाम पर रुपया चूषण।।
शोभित वस्त्र आभूषण,
ज्ञाननाम पर रुपया चूषण।।
अति उत्तम हास्य व्यंग,
नेट वाले शिक्षक छात्र संग।।
अति उत्तम हास्य व्यंग,
नेट वाले शिक्षक छात्र संग।।
डॉ नताशा कुशवाहा
जिला मंडला मध्य प्रदेश 🙏
