जीवनसाथी
जीवनसाथी
आप जो हमारी जिंदगी में आये,
हमे जन्नत नसीब हो गई,
लगता है, जैसे मांगी हुई मन्नत पूरी हो गई.....
बिन बोले ही मेरी भावनाओं को समज लेते हो,
सिखा कहा से ये हुनर क्यूँ नहीं बताते हो......
आँखो में है हमारी आपका ही बसेरा,
आपसे ही सुबह हमारी, आपसे ही सवेरा......
बडी किस्मत से मिले हो आप हमें,
इसीलिए पलको पे बिठा के रखते है हम तुम्हे.....
धूप हो या छाव हमेशा देते हो मेरा साथ,
अजनबी इस दुनिया में ना कभी छोड़ ना मेरा हाथ.....
जिंदगी की राह पर बस साथ चलना है हमें,
इसीलिए जीवन साथी बनाया है हम ने तुम्हें.........
