रिश्ते..
रिश्ते..
रिश्ते जिंदगी का वो आइना है
जो भरोसे पर निर्भर होता है,
जब भरोसा खत्म होता है
तो आइना टूट जाता है।
रिश्ते जिंदगी की
एक किताब है
जो कुछ पंक्तियों की
हो सकती है
या फीर बहोत जादा
लिखी भी हो सकती है।
रिश्ते जिंदगी का इंद्रधनुष है
जो बहोत खूब दिखता है ,
इसका हर रंग जिंदगी को
खूबसूरत बना देता है।
