STORYMIRROR

Shreya Shah

Abstract Inspirational

4  

Shreya Shah

Abstract Inspirational

खुशी

खुशी

1 min
313

खुशी एक एहसास है, जो मेरे पास है 

और तुम्हारे साथ है।  

बस नज़रिए की बात है !


खुशी मिलती है,

सुप्रभात कहने से,

सुंदर उद्धरण पढ़ने पर,

और फूलों की सुगंध लेने से।


खुशी मिलती है,

मधुर स्वर में प्रार्थना करके,

दूसरों की मदद करने पर,

और दूसरों को प्रेरित करने से।


खुशी एक एहसास है, 

जो मेरे पास है 

और तुम्हारे साथ है।  

बस नज़रिए की बात है !


खुशी मिलती है, 

एक सुंदर चित्र बनाके,

अद्भुत कविता लिखने पर,

और चुटकुला सुनाने से। 


खुशी मिलती है,

पौधों को सींचने से,

नृत्य कला का प्रदर्शन करने पर ,

और मित्र के साथ समय व्यतीत करने से।


खुशी एक एहसास है, 

जो मेरे पास है 

और तुम्हारे साथ है।  

बस नज़रिए की बात है !


खुशी मिलती है, 

सुंदर रात्रि आकाश को देखके,

ठंडी हवा में चलने पर,

दूसरों के कार्य की प्रशंसा करने से।


खुशी मिलती है, 

दूसरों से बात करके, 

मनपसंद गाना सुनने पर,

और आभार व्यक्त करने से।


खुशी एक एहसास है, 

जो मेरे पास है 

और तुम्हारे साथ है।  

बस नज़रिए की बात है !


Rate this content
Log in

More hindi poem from Shreya Shah

Similar hindi poem from Abstract