शांति के दूत हम
शांति के दूत हम

1 min

215
हम शांति के दूत हैं
हमारी यही पहचान है
विश्व के हर कोने में
जाती यही आवाज है।
शांति के हैं हम पक्षधर
शांत जीवन जीते हैं
अशांति फैलाने वालों से
एकदम कोना कर लेते हैं ।
सत्य अहिंसा के पुजारी
शांति का संदेश देते हैं
देश में सुख शांति रहे
अमन की बात करते हैं।
हिंददेश का हर वासी
मातृभूमि पर बलिहारी
अमन शान्ति के बन पुजारी
खिला दी देश की बगिया प्यारी।