STORYMIRROR

Neerja Sharma

Action Classics Inspirational

4  

Neerja Sharma

Action Classics Inspirational

शांति के दूत हम

शांति के दूत हम

1 min
215


हम शांति के दूत हैं 

हमारी यही पहचान है 

 विश्व के हर कोने में 

जाती यही आवाज है।


 शांति के हैं हम पक्षधर 

 शांत जीवन जीते हैं

अशांति फैलाने वालों से

एकदम कोना कर लेते हैं ।


सत्य अहिंसा के पुजारी 

शांति का संदेश देते हैं

देश में सुख शांति रहे 

 अमन की बात करते हैं।


 हिंददेश का हर वासी

मातृभूमि पर बलिहारी 

अमन शान्ति के बन पुजारी 

खिला दी देश की बगिया प्यारी।


Rate this content
Log in