साहस ही जीवन है
साहस ही जीवन है


किनारे पर सीप से संतोष पालोगे,
तो गहराई में छुपे मोती कैसे लाओगे!
कांटों की चुभन से डर जाओगे,
तो फूलों की कोमलता कैसे छू पाओगे !
ख़तरों से खेलना गर छोड़ दोगे,
तो ज़िंदगी जीने का मज़ा कैसे उठाओगे !
साहस ही जीवन है, गर साहस करोगे
तो इतिहास के पन्नों पर नाम लिख जाओगे।