स्पेशल बच्चे की भावना
स्पेशल बच्चे की भावना
कभी मेरी भावना को भी समझो न।
नहीं हूँ मैं आप लोगों की तरह समझदार,
पर प्यार की भावना को समझता हूँ हर बार।
आपकी नजरों में मै पागल मंद बुद्दी सही,
पर मै आप लोगों की तरह मतलबी तो नहीं।
मुझको प्यार दोगे तो बदले में मुझसे
कई गुना प्यार पाओगे,
मुझे भी नीले गगन के नीचे आजादी से रहने दो न
मत घूरो हमें यूँ कि असहज हो जाऊँ मैं,
मुझे भी मेरे हिस्से का सम्मान दे दो न।
मैं बड़ा हो गया तो क्या
कभी मेरे अन्दर के बच्चे के साथ
आप भी बच्चे बन जाओ न।
