STORYMIRROR

Anita Sharma

Inspirational Children

4  

Anita Sharma

Inspirational Children

स्पेशल बच्चे की भावना

स्पेशल बच्चे की भावना

1 min
258

कभी मेरी भावना को भी समझो न। 

नहीं हूँ मैं आप लोगों की तरह समझदार, 

पर प्यार की भावना को समझता हूँ हर बार। 


आपकी नजरों में मै पागल मंद बुद्दी सही, 

पर मै आप लोगों की तरह मतलबी तो नहीं। 

मुझको प्यार दोगे तो बदले में मुझसे

कई गुना प्यार पाओगे, 


मुझे भी नीले गगन के नीचे आजादी से रहने दो न

मत घूरो हमें यूँ कि असहज हो जाऊँ मैं, 

मुझे भी मेरे हिस्से का सम्मान दे दो न। 


मैं बड़ा हो गया तो क्या 

कभी मेरे अन्दर के बच्चे के साथ 

आप भी बच्चे बन जाओ न।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational