STORYMIRROR

KHUSHNUMA BI

Inspirational

4  

KHUSHNUMA BI

Inspirational

भिखारी सत्ताधारी

भिखारी सत्ताधारी

1 min
268

राजनीति सत्ता दारो से चलती

काला धन व्यापारियों से बढ़ता 

मजदूर मेहनत करके भी धन को तरसता

फिर भी प्यासा सत्तादार मजदूर के खून का


फिर भी साथ हमारा कम नहीं होता

मेहनत के जुनून का

कि आज मैं आंसू से नहीं

खून से भीग रही हूं


बना दिया मुझे खून का प्यासा

मैंने तो बस लोगों की सेवा ही करना चाहां था

राजनीति हूं मैं कोई व्यापार नही

 लोगों की सेवा करना पहचान 

फिर भी लोग मुझे समझते हैं


और मुझे वैश्या का ही एक अंग कहते हैं

मैं तो लोगों की भलाई के लिए बनी

पर लोगों ने मुझको एक वैश्या बना डाला

राज करना था लोगों के दिलों पर


पर लोगों ने तो मुझे एक धंधा बनाना डाला

मैं किससे करूं अपना दर्द बयां

सत्तादारो ने मुझे लोगों की हैवानियत का


चौकीदार बना डाला

 सत्तादारों हम पर यह कैसा करम फरमा डाल

लोगों की सेवा तो क्या

राजनीति को गुनाहों का ठेकेदार बना डाला।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational